Mar 31, 2024, 07:03 AM IST

सूर्य ग्रहण से दिन में हो जाएगा अंधेरा, इन क्षेत्रों में बंद रहेंगे स्कूल

Nitin Sharma

25 मार्च को चंद्र ग्रहण के बाद 8 अप्रैल को साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. 

8 अप्रैल को पड़ने वाला सूर्य ग्रहण पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा. इसमें सूर्य चंद्रमा से पूरी तरह ढक जाता है, जिसके चलते धरती पर दिन में ही रात जैसा अंधेरा छा जाता है. 

इस बार सूर्य ग्रहण से दुनिया के कई देश प्रभावित रहेंगे. यह बेहद दुर्लभ है. 

सूर्य ग्रहण के दौरान अमेरिका समेत दुनिया के दूसरे कई देशों में अंधेरा छा जाएगा. ऐसे में सुरक्षा दृष्टि को देखते हुए स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है. 

अमेरिका के टेक्सस, न्यू जर्सी, ओहाइयो, वर्मोंट, न्यू यॉर्क और पेंसिलवेनिया के स्कूल सूर्य ग्रहण वाले दिन यानी 8 अप्रैल को बंद रहेंगे. 

सूर्य ग्रहण नॉर्थ अमेरिका के अलावा यूनाइटेड स्टेट्स, कनाडा, मे​क्सिको, सिनओला, चिहुआहुआ, कोहुइला, नयारित और डुरंगों में दिखाई देगा. 

इन देशों में सूर्य ग्रहण को देखने के लिए खास इंतजाम किये गये हैं. 

इस बार सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, जिस समय सूर्य ग्रहण पड़ेगा. उस समय भारत में रात का समय रहेगा.