Mar 24, 2024, 07:11 PM IST

स्वामी विवेकानंद के ​ये 7 विचार खोल देंगे तरक्की के रास्ते

Nitin Sharma

आज के समय में ज्यादातर युवा जीवन में तनाव और व्यस्तता के चलते परेशान रहते हैं. ऐसे में स्वामी विवेकानंद के मूलमंत्रों को अपनाकर जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.

स्वामी विवेकानंद जी कहते हैं कि जिस भी काम का संकल्प करो. उस काम को उसी समय पूरा करो. नहीं तो लोग आपपर विश्वास नहीं करेंगे. 

जीवन में ज्यादा रिश्ते होना जरूरी नहीं हैं, जो रिश्ते हैं उनमें जीवन होना जरूरी है.

दिल और दिमाग के बीच टकराव में हमेशा अपने दिल की सुननी चाहिए . 

खुद को कभी भी कमजोर न समझें. यह सबसे बड़ा पाप है.

जितना बड़ा संघर्ष होगा. आपकी जीत भी उतनी ही शानदार होगी. आपको सफलता मिलेगी.

दिन में एक बार खुद से जरूर बात करें. नहीं तो दुनिया में सबसे जरूरी और महत्वपूर्ण व्यक्ति से बात करने का मौका खो देंगे.

कभी कोई आपकी स्तुति करें या निंदा, लक्ष्य तुम्हारे ऊपर कृपालु हो या न हो, तुम्हारा देहांत आज हो या युग में, तुम न्यायपथ से कभी भ्रष्ट न हो.