Jun 9, 2024, 07:31 PM IST

Gujarat के इस मंदिर में नहीं है एक भी देवी देवता की प्रतिमा, जानें किसे पूजते हैं लोग

Puneet Jain

अपनी संस्कृति, कला और मंदिरों के लेकर पूरी दुनिया में भारत का ढंका बजता है.

यहां कई मंदिर हैं जो अपने धार्मिक महत्व के लिए विश्व प्रसिद्ध हैं. 

पर क्या आपको पता है कि गुजरात में एक ऐसा भी मंदिर है जहां एक भी देवी-देवता की मूर्ति स्थापित नहीं है.

गुजरात के बनासकांठा में मौजूद अम्बाजी माता के मंदिर में कोई भी प्रतिमा नहीं है.

पर फिर भी इस मंदिर के कई मायने हैं, जिसे देखते हुए आज भी लाखों लोग यहां पूजा करने आते हैं. 

पौराणिक कथाओं के मुताबिक, दक्ष द्वारा भगवान शिव का अपमान होने पर माता सति ने यज्ञ-अग्नि कुंड में कूदकर अपने प्राण त्याग दिए थे.

इसके बाद भगवान शिव ने यज्ञकुंड से सती के पार्थिव शरीर को बाहर निकाला था और उसे कंधे पर उठाकर इधर उधर घूमने लगे. 

इस बीच भगवान विष्णु ने चक्र से सती के शरीर को दो हिस्सों में काट दिया था. 

जहां-जहां उनके पार्थिव शरीर के टुकड़े गिरे थे वह सब जगह आज 51 शक्तिपीठ के नाम से जानी जाती हैं.

कहते हैं कि इस जगह माता का हृदय गिरा था. इस मंदिर में श्री वीसा यंत्र की पूजा की जाती है. ये यंत्र सामान्य आखों से नहीं दिखता है.