Jan 10, 2024, 02:50 PM IST

चाणक्य नीति: ये 3 बातें किसी को न बताएं, वरना तबाह हो जाएंगे

Ritu Singh

आचार्य चाणक्य ने अपनी नीति में कई ऐसी बातें बताई हैं जो आज भी समाज और परिवार में रहने की राह दिखाती हैं.

आचार्य चाणक्य ने 3 ऐसी चीजों का जिक्र किया है जो इंसान को कभी भी दूसरों को नहीं दिखानी चाहिए.

अगर आपने इन 3 चीजों को दूसरों के समक्ष ला दिया तो कभी न कभी ये आपके लिए ही विनाश का कारण बन सकत है. क्या हैं ये 3 चीजें, चलिए जान लें.

कभी भी अपनी नौकरी छूटने के बारे में किसी को न बताएं. अगर आपको बिजनेस में घाटा हो जाए तो भूलकर भी इस बात का जिक्र दूसरों से न करें. 

यदि आप ऐसा करते हैं तो आपका प्रतिद्वंद्वी आपको कमजोर समझकर आप पर हमला कर सकता है या आपकी कमजोरी का कोई भी फायदा उठा सकता है. 

चाणक्य के अनुसार अगर आपका अपनी पत्नी या घर में किसी से झगड़ा हो जाए तो इसका जिक्र दूसरों से भी न करें. क्योंकि ऐसा करने से आपके ही समाज में आपकी छवि खराब हो सकती है. साथ ही आपकी शादीशुदा जिंदगी दूसरों के लिए मजाक बन सकती है. 

अगर आपको किसी से धोखा भी मिले तो यह बात किसी को न बताएं. क्योंकि लोग आपको कमज़ोर दिमाग या उदार समझकर धोखा दे सकते हैं.