Mar 25, 2025, 02:29 PM IST

इन आदतों वाले लोगों की मदद यूनिवर्स करता है

Ritu Singh

कुछ आदतों से भरे लोगों की मदद दुनिया में भले कोई न करें लेकिन फिर भी वे सफलता और खुशी पा लेते हैं 

क्योंकि इनकी मदद ब्रह्मांड करता है. ऐसे लोगों की कुछ आदतें ब्रह्मांड की शक्तियों को मदद के लिए भेजते हैं.

जिसके अंदर कृतज्ञता होती है उनकी मदद यूनिवर्स करता है. 

जो लोग दूसरों की मदद करते हैं उनका साथ कोई न दे, लेकिन यूनिवर्स पावर उनकी हेल्प करती है. 

जो लोग दिल और दिमाग दोनों से सीधे होते हैं उनकी मदद यूनिवर्स पावर करती है.

जिन लोगों में छल-कपट नहीं होती ऐसे लोगों की मदद यूनिवर्स पावर करती है.

जो लोग दिल के साफ होते हैं और किसी की हानि नहीं करते उनकी मदद यूनिवर्स पावर करती है.

जो लोग बड़े-बुजुर्गों की सेवा करते है, लोगों का सम्मा करते हैं उनकी मदद यूनिवर्स पावर करती है.