क्या आप जानते हैं शिव के कौन से 3 अवतार आज भी धरती पर जीवित हैं? ये हैं शिव के तीन अवतार जो आज भी ब्रह्मांड की रक्षा करते हैं.
आंजनेय स्वामी को शिव का रूप माना जाता है. हनुमान शिव के रूद्र अवतार हैं. अंजनेय स्वामी अवतार आज भी पृथ्वी पर मौजूद है.
वाल्मीकि रामायण के अनुसार, ऐसा कहा जाता है कि भगवान राम की पत्नी सीता देवी ने हनुमान को अमरता का वरदान दिया था.
शिव का एक और अवतार जो आज भी पृथ्वी पर जीवित है, वह है कृपाचार्य. कृपाचार्य पांडवों और कौरवों दोनों के कुल गुरु थे. उन्हें शिव का अवतार माना जाता है.
परशुराम ने शिव के इस कृपालु अवतार को अमरता का वरदान दिया था. महाभारत में कृपाचार्य ही एकमात्र ऐसे व्यक्ति थे जो पांडवों के हमले से बचे थे.
भगवान कृष्ण ने अश्वत्थामा को कलियुग के अंत तक पृथ्वी पर भटकने का श्राप दिया था. गुरु द्रोणाचार्य के पुत्र अश्वत्थामा को शिव के काल, कोप, यम और रुद्र का अवतार माना जाता है.
महाभारत युद्ध के दौरान जब अश्वत्थामा को पता चलता है कि उसके पिता द्रोणाचार्य को पांडवों ने धोखे से मार दिया है,
तो वह अभिमन्यु की पत्नी उत्तरा के गर्भ में पल रहे बच्चे पर ब्रह्मास्त्र का प्रयोग करता है.इससे क्रोधित होकर भगवान कृष्ण ने अश्वत्थामा को श्राप दे दिया.
अंजनेय स्वामी, कृपाचार्य और अश्वत्थामा को शिव के तीन अवतार कहा जाता है. और ये तीनों अवतार किसी न किसी कारणवश आज भी पृथ्वी पर जीवित हैं.