परिवार को कर्जदार बना देती हैं ये 3 गलतियां, कभी खत्म नहीं होती कलह
Nitin Sharma
हर कोई चाहता है कि उनके पास खूब सारा पैसा और धन दौलत के साथ घर में खुशियां रहें.
लेकिन कई बार दिन रात की मेहनत करने के बाद भी व्यक्ति गरीब रह जाता है. इसकी वजह उसकी कई गलतियों के साथ ही वास्तुदोष होना है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में की गई कुछ गलतियों की वजह से व्यक्ति को आर्थिक संकट घेर लेता है. कलेश का माहौल बना रहता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के अंदर रखी टूटी प्लेट, बंद घड़ी वास्तु दोष प्रकट करती हैं. इससे नकारात्मकता आती है.
रात को जूठे बर्तन रसोई घर में नहीं छोड़ने चाहिए. यह वास्तु दोष को प्रकट करते हैं. इसेस मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. व्यक्ति के घर की बरकत चली जाती है.
फटे पुराने कपड़ों को भी घर से बाहर कर देना चाहिए. इन्हें इस्तेमाल करने से नकारात्मकता आती है. आर्थिक तंगी व तरक्की में बाधाएं उत्पन्न होती हैं. इन चीजों को बारह कर देना चाहिए.
घर में सुख समृद्धि की प्राप्ति के लिए साफ सफाई का खास ध्यान रखें. इससे घर के अंदर मां लक्ष्मी का प्रवेश होता है.