Jul 8, 2024, 10:21 AM IST

महाभारत में ये 6 महिलाएं बनी थीं जीत-हार का कारण

Aman Maheshwari

कौरवों और पांडवों के बीच 18 दिन तक चले महाभारत के युद्ध में करोड़ों सैनिकों ने हिस्सा लिया था.

युद्ध भूमि पर सभी ने अपना बल दिखाया लेकिन कई महिलाएं भी थीं जिन्होंने इस युद्ध में जीत-हार में भूमिका निभाई. चलिए आपको इनके बारे में बताते हैं.

गांधारी ने युर्योधन के शरीर को वज्र जैसा मजबूत बना दिया था. इतना ही नहीं उन्होंने श्रीकृष्ण को उनके कुल के नाश होने का श्राप भी दिया था. वह श्रीकृष्ण को युद्ध का कारण मानती थीं.

कुंती पांडु की पत्नी और पांडवों की मां थीं. उन्होंने बेटों के लिए युद्ध की कूटनीति  बनाने में पांडु की मदद की थी. कुंती बहुत ही शक्तिशाली महिला थीं.

महाभारत युद्ध का सबसे बड़ा कारण द्रौपदी को ही माना जाता है. द्रौपदी ने पांचों पांडवों से विवाह का निर्णय लिया था.

सुभद्रा कृष्ण की बहन थी उनका विवाह अर्जुन से हुआ था. बलराम सुभद्रा का विवाह कौरव कुल में कराना चाहते थे.

सत्यभामा भगवान श्रीकृष्ण की पत्नी थीं. सत्यभामा राजकार्य और राजनीति में रुचि रखती थीं. इनका नाम भी इस लिस्ट में शामिल है.

दुर्योधन की पुत्री का नाम लक्ष्मणा था. लक्ष्मणा का विवाह श्रीकृष्ण के पुत्र साम्ब से हुआ था. लक्ष्मणा का नाम भी इस सूची में शामिल है.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.