May 25, 2024, 11:01 AM IST

केदारनाथ ही नहीं, ये भी हैं देश के 8 सबसे खतरनाक तीर्थ   

Ritu Singh

अगर आपको लगता है कि केदानाथ और अमरनाथ यात्रा ही सबसे कठिन और खतरनाक तीर्थ है तो...

आपको बता दें कि इन्हें मिलाकर 8 तीर्थ को सबसे कठिन और खतरनाक माना गया है. चलिए जानें ये 8 तीर्थ कौन से हैं

जम्मू-कश्मीर के कटरा जिले में स्थित वैष्णो देवी मंदिर की चढ़ाई भी 14 किमी लंबी है. यहां भैरोजी पर चढ़ना मुश्किल और खतरनाक भी है.

श्रीखंड महादेव की यात्रा भी सबसे कठिन है. सीधे हिमालय की ऊंची चोटियों पर जाना पड़ता है जहां 6 फीट तक बर्फ गिरती है और मंदिर समुद्र तल से 16000 फीट ऊंचे पहाड़ पर स्थित है.

हेमकुंड साहिब उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित एक सिख तीर्थ स्थल है. यह 16000 फीट की ऊंचाई पर है और रास्ता बहुत कठिन है. यहां ऑक्सीजन लेवल भी काफी कम है.

कैलाश मानसरोवर चीन के दक्षिण-पश्चिमी पहाड़ों में स्थित है. यहां की चढ़ाई सबसे कठिन और सबसे खतरनाक तीर्थयात्राओं में से एक मानी जाती है.

पावागढ़ महाकाली मंदिर गुजरात में स्थित है. इस मंदिर तक पहुंचने के लिए आपको 50 किलोमीटर की पहाड़ी पर चढ़ना पड़ता है, जो घने जंगल से होकर गुजरती है.

गंगोत्री वह स्थान है जहां से गंगा नदी का उद्गम होता है. यहां की चढ़ाई भी बहुत खड़ी है और यहां ऑक्सीजन का स्तर भी बहुत कम है. यह सबसे कठिन तीर्थयात्रा है

अमरनाथ यात्रा भारत की सबसे प्रसिद्ध तीर्थयात्राओं में से एक है. यहां लाखों श्रद्धालु आते हैं, लेकिन उन्हें बर्फीली पहाड़ियों पर चलना पड़ता है और आतंकवादियों के खतरे का सामना करना पड़ता है.

इसलिए जब भी इन तीर्थ यात्राओं पर निकले तो अपना मेडिकल टेस्ट जरूर करा लें.