महाभारत काल में कई महिलाएं थीं जिन्होंने अपनी प्रतिभा और योग्यता से समाज में अपनी अलग पहचान बनाई.
आज हम बात कर रहे हैं भानुमती की, वह न केवल सुंदर थी बल्कि एक कुशल योद्धा भी थी.
आइए जानते हैं भानुमति के उन 5 खूबियों के बारे में जो उसे दूसरों से अलग बनाते हैं.
भानुमती कुश्ती में इतनी माहिर थी कि उसने दुर्योधन जैसे योद्धा को कई बार हराया था. यह बात महाभारत के सती पर्व में गांधारी ने बताई थी.
भानुमती महाभारत की सबसे खूबसूरत महिलाओं में से एक मानी जाती थी. उनकी खूबसूरती का वर्णन कई जगहों पर किया गया है और इसीलिए कई राजा उनके स्वयंवर में शामिल हुए थे.
भानुमती न केवल सुंदर थी बल्कि बहुत बुद्धिमान भी थी. वह राजनीतिक परिस्थितियों को अच्छी तरह समझती थी और सोच-समझकर फैसले लेती थी.
भानुमति एक स्वतंत्र विचार रखने वाली महिला थी. वह किसी के दबाव में नहीं आती थी और अपने फैसले खुद लेती थी.
जब भानुमती को अपने लिए दूल्हा चुनने का मौका मिला तो उसने दुर्योधन को नहीं चुना. इससे दुर्योधन क्रोधित हो गया और उसने भानुमती को जबरन अपनी पत्नी बना लिया.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.