Jun 4, 2025, 08:51 AM IST

बेचैन मन को शांत कर देगा ये रत्न, स्ट्रेस-गुस्सा और ओवरथिंकिंग होगी दूर

Ritu Singh

अगर आपका मन चिड़चिड़ा या बेचैन रहता है तो आप निश्चित रूप से ओवर सेंसेटिव होंगे. 

और ऐसे लोगों के अंदर गुस्सा, तनाव के साथ ओवर थिंकिंग बहुत होती है.

रत्न विज्ञान में सफेद मोती को एक महत्वपूर्ण रत्न माना जाता है. मोती का संबंध चन्द्रमा से है. चन्द्रमा का संबंध मन का कारक है.

ती पहनने से व्यक्ति का दिल और दिमाग ठंडा रहता है. उसका मन शांत रहता है. क्रोध पर नियंत्रण होता है. तनाव दूर करता है.

मोती को चांदी की अंगूठी में सबसे छोटी उंगली यानी अनामिका में पहनना शुभ होता है.

सोमवार मोती पहनने के लिए शुभ दिन है. मोतियों को गंगाजल और कच्चे दूध से धोकर उसमें डाल दें.

 फिर इसे निकाल कर  इनमें से कोई एक मंत्र ॐ श्रां श्रीं श्रौं स: चन्द्रमसे नमः", या "ॐ ऐं क्लीं सोमाय नमः", या "ॐ श्रीं श्रीं चन्द्रमसे नमः" का 108 पर जाप कर इसे उंगली में धारण कर लें.

 मन को शांत करने के लिए लेपिडोलाइट रत्न पहनने की भी सलाह दी जाती है. लैवेंडर का यह खूबसूरत रंग तनाव कम करने और दिमाग को शांत करने में बहुत कारगर माना जाता है.

मूनस्टोन भी आप पहन सकते हैं. ये पारदर्शी या सफेद रंग का दिखाई देता है.