Dec 3, 2024, 08:27 PM IST
रात की इस एक आदत की वजह से रूठ जाते हैं बर्तनों के ग्रह
Meena Prajapati
इंसान को खुश रहने के लिए कई तरह की अच्छी आदतें अपनानी होती हैं, लेकिन आलस सब कुछ बर्बाद कर देता है.
वहीं, ये आलस ही है जो रात में जूठे बर्तन छोड़ने पर मजबूर कर देता है.
अगर आप भी रात में जूठे बर्तन छोड़ देते हैं तो आज से ही इस आदत को बदल लें.
इस एक आदत की वजह से बर्तनों के कई ग्रह नाराज हो सकते हैं और घर में कंगाली, उदासी छा सकती है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, माना गया है कि रात में जूठे बर्तन छोड़ने से बर्तनों के अधिपत्य ग्रह मंगल नाराज हो जाते हैं.
मंगल ग्रह के नाराज होने से घर में दुखों का पहाड़ टूट पड़ता है.
रात के समय जूठे बर्तन छोड़ने से चंद्रमा और शनि ग्रह भी नाराज हो सकते हैं, जिससे आर्थिक हानि हो सकती है.
शास्त्रों के मुताबिक, रात में खाना खाने के तुरंत बाद जूठे बर्तन धोकर रखने चाहिए, ताकि मां लक्ष्मी का वास हमेशा बना रहे.
Disclaimer : यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.
Next:
देवताओं की कमजोरी रही हैं ये सुंदर स्त्रियां!
Click To More..