Feb 5, 2024, 01:33 PM IST

जानें महाकुंभ मेले पर कितने सौ करोड़ रुपये होंगे खर्च

Nitin Sharma

उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को अपने दूसरे कार्यकाल का बजट पेश कर दिया है. यह बजट 736437 करोड़ रुपये का है, जो अब तक का सबसे बड़ा बजट है. 

प्रदेश के टोटल बजट में से 2500 करोड़ रुपये महाकुंभ पर खर्च किये जाएंगे. 

महाकुंभ मेला हिंदूओं का सबसे बड़ा सांस्कृतिक और धार्मिक मेला है.

इस बार 2025 में महाकुंभ मेला उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगेगा. 

महाकुंभ मेले की शुरुआत अगले साल 2025 में 13 जनवरी 2025 के पौष पूर्णिमा से होगी. यह 26 फरवरी 2025 को समाप्त होगा. 

यह मेला पूरे 45 दिनों तक लगेगा. इसमें साधु संतों से लेकर अध्यात्म से जुड़े व आम लोग भी स्नान करने पहुंचेंगे.

.महाकुंभ मेले की सुरक्षा से लेकर मेले में आने वाले लोगों के लिए व्यवस्था बनाने का काम जल्द शुरू होगा.

महाकुंभ के दौरान हरिद्वार, प्रयागराज में त्रिवेणी संगम, उज्जैन में शिप्रा और नासिक में गोदावरी पर स्नान किया जाता है. माना जाता है कि इससे अमृत की प्राप्ति होती है. 

महाकुंभ मेले की शुरुआत में सबसे पहला स्नान नागा साधु और संत करते हैं. इसके बाद ही आम लोगों को स्नान की अनुमति मिलती है.