Dec 22, 2023, 02:04 PM IST

2024 में घर लें आए ये 5 चीज, खुद खिचा आएगा पैसा

Nitin Sharma

अगले कुछ ही दिनों में 2024 की शुरुआत होने वाली है. हर कोई चाहता है कि आने वाला साल उनके लिए अच्छा हो. इसमें सुख ​सुविधाएं और धन की प्राप्ति होती रहे. 

लक्ष्मी माता की कृपा पाने के लिए लोग तरह तरह के उपाय आजमाते हैं. ऐसे में वास्तु शास्त्र भी आपकी मदद कर सकता है.

वास्तु में बताई इन चीजों को घर में लाने से भगवान की कृपा प्राप्त होती है. इन्हें घर में लाना बेहद शुभ होता है. इन चीजों से मां लक्ष्मी का आर्शीवाद मिलता है. घर में पैसा आता है.

वास्तु शास्त्र में विंड चाइन को बहुत ही शुभ माना गया है. इससे निकली वाली आवाज घर से नकारात्मकता को बाहर करती है. घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. नये साल के आगमन पर अपने घर ऑफिस में विंड चाइम जरूर लगाएं. इससे घर में आर्थिक किल्लत दूर होती है. सुख शांति के साथ ही समृद्धि आती है. इनकम के नये सोर्स बनते हैं और धन आता है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में शीशा होना भी सोभाग्य का प्रतीक है, लेकिन इसे सही दिशा में रखना चाहिए. नई साल की शुरुआत के साथ ही घर में नया शीला लेकर आएं. इसे घर या ऑफिस में उत्तर दिशा की तरफ लगाएं. इससे पैसे का फ्लो बढ़ता है. व्यक्ति कारोबार में तेजी से तरक्की होती है और पैसा तेजी से आना शुरू हो जाता है.

वास्तु शास्त्र में लाफिंग बुद्धा को भी घर से लेकर कार्य स्थल पर रखना बेहद शुभ माना गया है. लाफिंग बुद्धा को घर में रखने से सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है. यह खुशियों को लाता है. नये साल पर लाफिंग बुद्धा लाकर ड्रॉइंग रूम में मुख्‍य द्वार की तरफ रख सकते हैं. इस से घर में धन की कमी नहीं होती. यह बीमारियों को भी बाहर करता है.

बांस का पौधा लंबी आयु के साथ ही सुख समृद्धि का प्रतीक है. यह पौधा घर से नकारात्मकता ऊर्जा को बाहर करता है. इस पौधे को घर के ड्रॉइंग रूम में रखना चाहिए.   ऐसा करने से यह पौधा को धन को आकर्षित करत है. नये साल आप बांस का पौधा घर में लाना शुभ होता है. यह भाग्य को जागृत करता है. इसके प्रभाव से अशुभ चीजें और बीमारियां दूर हो जाती है.

वास्तु शास्त्र में मछलियां सौभाग्य का सूचक मानी जाती है. ऐसे में घर में एक्वेरियम रखकर उन्हें खिलाने से संपन्ना आती है. घर में धन और सुख समृद्धि आती है. मछली के एक्वेरियम को घर की उत्तर दिशा में रखना चाहिए. इसकी वजह इस दिशा को कुबेर की दिशा माना जाना है. इसे घर में भगवान की कृपा बढ़ती है.