Dec 14, 2023, 10:11 AM IST

रंक को राजा बना सकती है कछुए की अंगूठी, पहनते समय न करें 4 गलती

Nitin Sharma

वास्तु शास्त्र में कछुए को बहुत ही अच्छा बताया जाता है. इसे घर में रखने से लेकर इसकी अंगूठी धारण करने से व्यक्ति के दिन बदल जाते हैं. 

वास्तु की मानें तो कछुएं की अंगूठी पैसे को अपनी तरफ खींचती है. इसे धारण करने पर व्यक्ति के जीवन में धन संबंधित समस्याएं दूर हो जाती हैं.

माना जाता है कि जो भी व्यक्ति कछुए की अंगूठी धारण करता है. मां लक्ष्मी उस पर प्रसन्न होती हैं. 

यह अंगूठी वास्तु शास्त्र में बताएं गए फेंगशुई के लाफिंग बुद्ध और तीन टांगों वाले मेंढक से लेकर मछली की तरह ही काम करती है.

लेकिन इस अंगूठी को ऐसे ही धारण नहीं करना चाहिए. इसके कुछ नियम होते हैं, जिन्हें हमेशा ध्यान रखना चाहिए. 

कछुए की अंगूठी लोहे या तांबे की जगह चांदी से बनी होनी चाहिए. ​अन्य किसी धातु से बनी कछुए की अंगूठी धारण नहीं करनी चाहिए. 

कछुए की अंगूठी धारण करने से पहले दूध और फिर गंगाजल से इसे शुद्ध करना चाहिए. इसके बाद माता लक्ष्मी के चरणों में इसे रखना चाहिए. यहां श्रीसूक्त का पाठ करें. इसके बाद अंगूठी धारण करें.

इस अंगूठी को धारण करते समय ध्यान रखें कि कछुए का मुंह आपकी हथेली का तरफ होना चाहिए. तभी धन आपकी ओर आकर्षित होता है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, कछुए की अंगूठी को सीधे हाथ की बीच वाली उंगली यानी मध्यमा या फिर तर्जनी उंगली में पहननी चाहिए.