Jan 7, 2024, 11:06 AM IST

घर में इन जगहों पर दवा रखने से कभी खत्म नहीं होती बीमारी 

Nitin Sharma

जीवन में अच्छे स्वास्थ को सबसे बड़ी संपत्ति माना गया है.निरोगी काया होने पर व्यक्ति जीवन के सभी सुखों को भोग सकता है, लेकिन स्वास्थ्य खराब होने पर दुनिया के तमाम सुख भी मन को खुशी नहीं दे पाते.

व्यक्ति अपनी बीमारी के चलते उदास और परेशान रहने पर मजबूर हो जाता है. स्वास्थ खराब होने के पीछे आपका लाइफस्टाइल, खानपान से लेकर ​वास्तु दोष भी है.

वास्तु दोष घर की गलत दिशा के साथ ही यहां रखें सामान की वजह से भी लगता है. इन्हीं में से एक दवाओं का गलत दिशा में रखा जाना है.

वास्तु शास्त्र की मानें तो घर में गलत जगहों पर रखी दवाईयां न सिर्फ घर के लोगों की सेहत को प्रभावित करते हैं. लोगों को हमेशा किसी न किसी बीमारी की चपेट में बनाए रखती है.

घर के अंदर कभी भी उत्तर और पश्चिम ​कोण वाली दिशाओं में कभी भी दवाईयां न रखें. इन दिशाओं में दवा रखने की वजह से दवाओं का असर बेहद धीमा पड़ जाता है. वहीं दक्षिण पूर्व या दक्षिण दिशा में दवाएं रखने की गलती कभी नहीं करनी चाहिए. इससे घर में बीमारी का वास बना रहता है. 

इसके अलावा किचन में भी दवाओं को नहीं रखना चाहिए. इससे वास्तु दोष बनता है, जो बीमारियों खिंचता है. इससे व्यक्ति परेशान रहता है.

घर में बेड के सिराहने पर दवाईयों को नहीं रखना चाहिए. इन जगहों पर दवा रखने से व्यक्ति का भाग्य प्रभावित होता है. दवाओं का असर तो कम हो जाता है.

घर में हमेशा ईशान कोण यानी उत्तर पूर्व दिशा में दवाएं रखना शुभ होता है. यहां फस्र्ट एड किट रखना भी शुभ होता है. इससे व्यक्ति हमेशा सेहतमंद रहता है