Jan 30, 2024, 04:33 PM IST

घर में टपकता रहता है नल, तो छा सकती है कंगाली

Anamika Mishra

हम घर में होने वाली छोटी-छोटी चीजों को नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन कई बार ये चीजें हमारी जिंदगी में भी असर डालती हैं.

इन्हीं में से एक है नल से पानी टपकना. वास्तु शास्त्र के अनुसार नल या टंकी से पानी टपकना या गिरना शुभ नहीं माना जाता है. 

टपकता नल आपके घर में वास्तु दोष लाता है और कंगाली फैलता है.

अगर आपके घर में भी नल से पानी टपकता रहता है तो इसे आज ही ठीक करवा लें. नल से टपकता हुआ पानी जीवन में नकारात्मक प्रभाव डालता है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार जिस घर में नल से पानी टपकता है वहां फिजूल खर्ची बढ़ जाती है.

इसके साथ ही पानी के फिजूल बहने से वरुण देव भी नाराज होते हैं.

वास्तु शास्त्र के अनुसार नल से पानी टपकने की वजह से घर में रह रहे सभी सदस्यों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

नल से पानी टपकने की वजह से घर पर कोई बार-बार बीमार पड़ सकता है, बिजनेस में घाटा हो सकता है, या फिजूल खर्ची भी बढ़ सकती है. 

इसलिए अगर आपके घर में नल से पानी टपकता रहता है तो आज ही इसे ठीक करवा‌ लें.

यह खबर सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें.