Aug 24, 2024, 09:32 PM IST

रसोई में की जाने वाली ये 5 गलतियां लाती हैं कंगाली

Smita Mugdha

हिंदू मान्यताओं में रसोई को काफी महत्वपूर्ण स्थान दिया जाता है और इसे घर की सबसे पवित्र जगह माना जाता है.

ऐसी मान्यता है कि जिस घर की रसोई में साफ-सफाई और नियम पालन किया जाता है उस घर में कंगाली नहीं होती है.

इसी तरह से अगर रसोई में कुछ नियमों का पालन नहीं किया जाए, तो घर में दरिद्रता और कंगाली आने लगती है. 

जानें किचन में की जाने वाली ऐसी 5 गलतियों के बारे में जिनसे घर में कंगाली आ सकती है.

किचन में जूठे बर्तनों का ढेर रखना शुभ नहीं माना जाता है. इसलिए बर्तन जितनी जल्दी हो सके धो लिए जाने चाहिए. 

किचन में भोजन बनता है और कई परिवारों में भोग भी लगता है. इसलिए शराब जैसी चीजें नहीं रखनी चाहिए.

किचन में पुराना खाना या जूठा रखना और गंदगी फैलाना शुभ नहीं माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि इससे पितर नाराज होते हैं.

किचन में घर की महिलाओं का झगड़ा करना और अपशब्द कहना भी अशुभ माना जाता है.

खाना जब आंच पर चढ़ा हो और तभी उसमें से चखना भी मान्यताओं के मुताबिक अच्छी बात नहीं होती है.