Dec 11, 2023, 12:46 PM IST

2024 में ​6 महीने तक बजेंगी शहनाई, जानें जनवरी से दिसंबर तक शादी के शुभ मुहूर्त

Nitin Sharma

हिंदू धर्म में शादी को एक संस्कार के रूप में देखा जाता है. लड़की लड़के की शादी से पहले उनकी कुंडली मिलान से लेकर शुभ मुहूर्त और तिथियां देखी जाती है.

साल 2024 में 14 जनवरी 2024 को खरमास समाप्त होंगे. इसके बाद 16 जनवरी 2024  का ​विवाह के शुभ मुहूर्त की शुरुआत होगी. इसके बाद 17, 20, 21, 22, 27, 28, 30, 31 जनवरी के पूरे माह में 9 दिनों तक शहनाई बजेंगी. यह शादी के शुभ मुहूर्त हैं. जिनमें शादी करना शुभ हो सकता है.

साल 2024 के दूसरे महीने में 4 फरवरी 2024 नवमी तिथि को पहला शुभ मुहूर्त है. इसके बाद 6, 7, 8, 12, 13, 17, 24, 25, 26 और 29 फरवरी की तारीख विवाह के लिए बेहद शुभ हैं. फरवरी के 29 दिनों में 11 दिनों तक शहनाई बजेगी. यह सभी तारीख विवाह के लिए शुभ हैं.

मार्च 2024 में भी 10 दिनों तक शहनाई बजेगी.1 मार्च से लेकर 12 तक शादी के बेहद शुभ मुहूर्त हैं. इन मुहूर्त की शुरुआत 1 मार्च से होगी. विवाह के लिए 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 10, 11 और 12 मार्च बेहद शुभ है. पूरे माह में 10 दिन विवाह के लिए बेहद शुभ हैं. इसमें आप बेटी या बेटे की शादी कर सकते हैं.

अप्रैल 2024 में सिर्फ 5 दिनों तक विवाह के शुभ मुहूर्त हैं. इनमें 18, 19, 20, 21 और 22 तारीख शामिल है. य​ह दिन विवाह के लिए बेहद शुभ हैं. 

जुलाई 2024 में विवाह के लिए शुभ मुहूर्त और तिथियां 6 दिनों तक रहेगी. जुलाई माह में विवाह की शुभ तारीख 9, 11, 12, 13, 14 और 15 जुलाई 2024 हैं. इसमें बेटी या बेटे का विवाह करना बेहद शुभ है.

नवंबर 2024 में 11 दिन विवाह के लिए बेहद शुभ हैं. इनमें 12, 13, 16, 17, 18, 22, 23, 25, 26, 28 और 29 नवंबर 2024 की तारीखें शुभ हैं. यह बेहद शुभ मुहूर्त और तिथियां हैं.

दिसंबर 2024 में 6 दिन विवाह के लिए शुभ हैं. इनमें 4, 5, 9, 10, 14 और 15 तारीख बेहद शुभ है. इन तारीखों में विवाह बेहद शुभ है.