Feb 10, 2024, 01:35 PM IST

Devi Sita के श्राप से सूख गया इस State की नदी का पानी

Ritu Singh

देवी सीता के श्राप का ही असर है कि आज भी बिहार की एक नदी में पानी नहीं मिलता.

जबकि कभी इसी नदी के किनारे देवी सीता नें अपने ससुर का पिंडदान किया था.

गया के फल्गु नदी पर पूर्वजों की मोक्ष प्राप्ति के लिए पिडंदान किया जाता था लेकिन सीता जी के इस श्राप के चलते फल्गु नदी आज भी सूखी रहती है. 

कथा के अनुसार श्रीराम, लक्ष्मण और सीता जी गया में पिता दशरथ का श्राद्ध करने गए थे. श्रीराम और लक्ष्मण जी श्राद्ध की सामग्री  जुटाने में लग गए. 

श्राद्ध का समय निकलने के कारण उन्हें आने में देरी हो गई तो देवी सीता ने दशरथ जी का श्राद्ध कर्म पूरा कर दिया.

देवी सीता ने फल्गु नदी की रेत से पिंड बनाए और पिंडदान का साक्षी माता ने वहां मौजूद फल्गु नदी, गाय, तुलसी, अक्षय वट और एक ब्राह्मण को बनाया.

जब श्रीराम और लक्ष्मण जी लौटे तो देवी ने उन्हें श्राद्ध की सारी बात बताई लेकिन राम को यकीन नहीं हुआ तो उन्होंने समस्त साक्षी गण इसके बारे में पूछा लेकिन वटवृक्ष को छोटकर समस्त साक्षी गण झूठ बोल गए.

 फल्गु नदी ने भी झूठी गवाही दी, जिससे माता सीता क्रोधित हो गईं और उन्होंने फल्गु नदी को श्राप दिया कि वह सदा सूखी रहेगी.

कहते हैं इसके बाद से फल्गु नदी का पानी सूख गया था.