May 29, 2024, 02:06 PM IST

किसने सिखाई थी श्री कृष्ण को 64 कलाएं?

Abhay Sharma

पौराणिक कथाओं के अनुसार, भगवान श्री कृष्ण  गीत संगीत से लेकर नृत्य तक 64 कलाओं में निपुण थे. उन्होंने इन 64 कलाओं का ज्ञान मात्र 64 दिन में ही हासिल कर लिया था.  

 श्री कृष्ण और उनके भाई बलराम को शिक्षा के लिए पिता वासुदेव ने उन्हें अवंतिका नगरी में (वर्तमान का उज्जैन) भेजा, जहां की राजमाता  वासुदेव की मुंहबोली बहन और भगवान श्री कृष्ण की बुआ थीं.

  अवंतिका नगरी में महर्षि सांदीपनि व्यास के आश्रम में   भगवान श्री कृष्ण ने अपने भाई बलराम और दोस्त सुदामा के साथ बचपन में शिक्षा हासिल की. बता दें कि इसी आश्रम में कृष्ण सुदामा से मिले थे. 

 महर्षि सांदीपनि व्यास एक प्रकांड विद्वान और शिव उपासक थे, महर्षि सांदीपनि से ही भगवान कृष्ण ने 64 दिन में 64 कलाएं सीखीं. 

इसके अलावा श्री कृष्ण ने 4 दिन में 4 वेद, 6 दिन में 6 शास्त्र, 16 दिन में 16 विधाएं, 18 दिन में 18 पुराण और 20 दिन में गीता का ज्ञान प्राप्त कर लिया था.

आज भी उज्जैन स्थित सांदीपनि आश्रम के संस्कृति विभाग ने इन 64 कलाओं से जुड़ी चित्र प्रदर्शनी भी लगाई है. यहां देशभर से श्रद्धालु भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षा स्थली के दर्शन के लिए आते हैं. 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.