Jun 4, 2025, 08:55 AM IST
पांडव शाकाहारी थे या मांसाहारी?
Ritu Singh
क्या आप जानते हैं पांडवों को किस तरह का खाना पसंद था? वह मांसाहारी या शाकाहारी किस तरह का खाना खाते थे?
साथ ही उनकी ताकत का राज क्या था चलिए जानते हैं.
पांडव पूर्णतः शाकाहारी नहीं थे. अपने वनवास के दौरान उन्होंने शाकाहारी और मांसाहारी दोनों प्रकार का भोजन किया था.
ऐतिहासिक ग्रंथों से पता चलता है कि वह अपने निर्वासन में हिरण और अन्य जानवरों का शिकार करते थे, जो उन दिनों क्षत्रियों के बीच एक आम बात थी.
अपने निर्वासन के दौरान उन्होंने झीलों और नदियों से बहुत सारी मछलियाँ पकड़ीं थीं और उन्हें खाकर उनके अंदर ताकत भी आती थी.
वनवास में पांडव जंगली जानवरों का शिकार करते थे और फल-फूल और कंद भी खाया करते थे.
पांडवों के खाने में प्रोटीन और रफेज काफी होता था और ये कई बार तेल मसाले रहित केवल भूना खाना खाते थे.
और यही उनकी असली ताकत का राज था. हालांकि जब पांडव महल में होते थे तो हिंदू धर्म के अनुसार भोजन करते थे लेकिन...
लेकिन जब वनवास में होते थे तो उनको मांसाहार का भी सहारा लेना होता था.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
Next:
Premananad Ji Maharaj ने बताया, घर में करेंगे ये काम, दान से कई गुणा मिलेगा फल
Click To More..