Jun 12, 2024, 12:22 AM IST

ससुराल में सीता जी ने पहली रसोई में क्या चीज बनाई थी?

Aditya Katariya

त्रेता युग में भगवान राम ने माता सीता से विवाह किया था.

विवाह के बाद माता सीता ने ससुराल में पहली रसोई बनाई थी. यहां आपको बताएंगे कि माता सीता ने पहली रसोई में क्या चीज बनाई थी?

 जब कोई नई-नवेली दुल्हन अपने ससुराल आती है तो वह पहले दिन कुछ मीठा बनाती है ताकि परिवार में मिठास बनी रहे. 

ऐसे में ससुराल आने के बाद माता सीता ने अपनी पहली रसाई में ऋषि-मुनियों और परिवारीजनों के लिए खीर बनाई थी. 

हालांकि, जब वह खीर परोस रही थीं, तो एक तेज हवा का झोंका आया और राजा दशरथ की खीर में एक छोटा सा घास का तिनका गिर गया था.

माता सीता ने उस तिनके को देख लिया था, उन्हें लगा कि सबके बीच कैसे खीर से वो  ति​नका निकालें.

ऐसे में उन्होंने तिनके को घूरा और वो तिनका राख में बदल गया.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.