Mar 21, 2025, 10:22 PM IST

घर के बाहर नींबू-मिर्च टांगने से क्या होता है?

Meena Prajapati

आपने अक्सर घरों, दुकानों के बाहर नींबू-मिर्च टंगा हुआ देखा होगा. 

कुछ लोग इसे अंधविश्वास तो कुछ वैज्ञानिक कारण मानते हैं. 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हरी मिर्च और नींबू की तासीर व्यक्ति की एकाग्रता को तोड़ने में कारगर होती है. 

माना जाता है कि नींबू-मिर्च को घर या दुकान के बाहर टांगने से बुरी नजर से बचा जा सकता है. 

वहीं, यह भी माना जाता है कि नींबू-मिर्च कीटनाशक गुणों से भरपूर होते हैं. इस वजह से वातावरण शुद्ध रहता है.

वहीं, वैज्ञानिक कारणों में माना जाता है कि नींबू-मिर्च घर के बाहर टांगने से मच्छर, मक्खी घर में नहीं आते. 

नींबू का खट्टापन और मिर्च का तीखापन तेज गंध छोड़ता है, जिससे कीटनाशक बाहर रहते हैं. 

वहीं, यह भी माना जाता है कि घर के बाहर नींबू-मिर्च टांगने से नकारात्मक शक्तियां घर के बाहर रहती हैं.  

Disclaimer : यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.