Jun 4, 2025, 09:06 AM IST

प्रेमानंद महाराज सुबह कब उठते हैं और कितने घंटे सोते हैं? 

Ritu Singh

वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज की दिनचर्या क्या है और वह कब और कितना सोते हैं ये जानकर आप आश्चर्यचकित रह जाएंगे

 यही नहीं सर्दी हो या गर्मी राधे रानी के भक्त प्रेमानंद महाराज कितने बजे सुबह जागते हैं. इन सब के बारे में चलिए जानते हैं.

एक यूट्यूब चैंनल पर प्रेमानंद महाराज ने अपनी दिनचर्या के बारे में बताया था कि वह मात्र 3 घंटे सोते हैं.

हित प्रेमानंद गोविंद शरण महाराज रात में केवल तीन घंटे ही आराम करते हैं और भोर होने से पहले ही जाग जाते हैं.  

उन्होंने बताया कि वह बचपन से ही रात को 1:30 बजे उठ जाते हैं. 

नित्य क्रिया से निवृत होकर प्रेमानंद महाराज रात करीब सवा 2 बजे अपने निवास से आश्रम श्री राधाकेली कुंज पद यात्रा करते हैं.

3 बजे तो वह भगवान का ध्यान करने के लिए अपना आसन ले लेते हैं.   

सुबह 4:15 बजे से महाराज का सत्संग शुरू हो जाता है जो लगभग 9:15 बजे तक चलता है.

करीब 11 बजे वह खाना खाते हैं आधी रोटी और थोड़ी सब्जी उसके बाद वह आराम करते हैं लेकिन सोते नहीं.