May 12, 2025, 06:03 AM IST
मई का ये दिन होने वाला है सबसे खतरनाक, जानिए क्यों ?
Ritu Singh
30 मई 2025 का दिन बेहद भयानक होने वाला है और ऐसा संकेत काफी समय से ज्योतिषाचार्य कर रहे हैं.
30 मई को 6 ग्रहों की युति इतिहास की कुछ भयानक घटनाओं के दोबारा होने का संकेत दे रही है.
इस दिन को जो ग्रहों की युति हो रही है वह महाभारत के समय और दूसरे विश्व युद्ध के समय भी बनी थी.
देश-दुनिया के मौजूदा हालात भी ऐसा ही कुछ इशारा कर रहे हैं कि कुछ न कुछ बुरा दौर शुरू होने वाला है.
ग्रहों का जो समीकरण 30 मई को बन रहा वह तीसरे विश्व युद्ध का इशारा कर रहा है.
क्या इन ग्रहों के समीकरण को ज्योतिष में लोग बहुत ही बुरे दौर के रूप में देख रहे हैं. युद्ध, आकाल, भूकंप, सुनामी जैसी कुछ भी घटनाएं इस दौर में बढ़ेंगी.
30 मई 2025 को छह ग्रह एक ही राशि में आने वाले हैं.यह एक दुर्लभ घटना है और ज्योतिषियों और खगोलविदों के लिए महत्वपूर्ण है.
30 मई 2025 को, छह ग्रह एक ही राशि में युति (conjunction) बना रहे हैं, जिसमें बुध, सूर्य, बृहस्पति, शुक्र, राहु और केतु शामिल हैं.
Next:
Premananad Ji Maharaj ने बताया, घर में करेंगे ये काम, दान से कई गुणा मिलेगा फल
Click To More..