Apr 20, 2025, 01:13 PM IST
हर हर महादेव में क्या होता है 'हर' का मतलब
Sumit Tiwari
जब कहीं पर पूजा, कथा या कोई धार्मिक अनुष्ठान होते हैं तो हर हर महादेव के नारें खूब सुनाई देते हैं.
आप सब ने कभी न कभी हर-हर महादेव के नारे जरूर सुने होंगे.
लेकिन क्या आप जानने हैं कि हर हर महादेव के नारे में हर का क्या मतलब होता हैं.
हम सभी महादेव और उनकी महिमा के बारे में बखूबी जानते हैं.
भारत में शिव में आस्था रखने वाले करोड़ों लोग हैं.
हर हर महादेव में हर का मतलब हरता होता हैं. अर्थात जो हर दुखों को हरने वाला हैं.
हर हर महादेव में हर मुख्य रूप से संस्कृत का से आया हुआ शब्द हैं.
Next:
Premananad Ji Maharaj ने बताया, घर में करेंगे ये काम, दान से कई गुणा मिलेगा फल
Click To More..