Jun 27, 2024, 02:52 PM IST

क्‍या होता है पंचक? क्यों माना जाता है इसे अशुभ

Aman Maheshwari

पंचक हर महीने आता है. यह 5 दिनों का समूह होता है यह पांच नक्षत्रों के मेल से बनता है.

यह पांचों नक्षत्र धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वा भाद्रपद, उत्तरा भाद्रपद और रेवती हैं. इन पांच नक्षत्रों में चंद्र ग्रह के भ्रमण करने के दौरान पंचक होता है.

पंचक के समय को कष्टदायक और अशुभ माना जाता है. इस दौरान किए कामों का शुभ या अशुभ परिणाम मिलता है. ऐसे में लोग इस समय नए काम शुरू करने से बचते हैं.

पंचक के समय यात्रा करना शुभ नहीं माना जाता है ऐसे में आपको इससे बचना चाहिए. इस दौरान नया व्यापार भी शुरू नहीं करना चाहिए.

पंचक के दौरान ध्यान और तप करना अच्छा होता है. ऐसा करने से आत्मा का शुद्धिकरण होता है. पंचक पांच प्रकार के होते हैं.

रोग पंचक, राज पंचक, अग्नि पंचक, मृत्यु पंचक और चोर पंचक ये सभी पंचक के प्रकार है.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.