Jul 4, 2024, 11:42 AM IST

धन-दौलत नहीं इस चीज का दान है सबसे बड़ा, Premanand Maharaj से जानें

Aman Maheshwari

वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज भक्तों को अपने प्रवचन के जरिए जीवन की सही राह दिखाते हैं. उनका प्रवचन सुनने के लिए भक्त दूर-दूर से आते हैं.

सोशल मीडिया पर भी उनके प्रवचन के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. प्रेमानंद महाराज ने अपने एक वीडियो में सबसे बड़े दान के बारे में बताया है.

वह कहते हैं कि जो दान शब्द है सिर्फ नाम जप के लिए है. अगर आप दान करना चाहते हैं तो एक-एक सांस सुमिरन में लगाएं.

इस तरह सांसों का दान करना रुपए-पैसों को दान करने से भी सबसे बड़ा दान हैं. पैसों से भगवान को खरीद नहीं सकते हैं वरना सभी धनियों के घर में भगवान बैठे होते.

आप राधा-राधा नाम जप करते रहो तो खुद परममंगल हो जाएगा. वह कहते हैं कि जिसने दैन्य हो कर प्रभु को पुकारा है उसे ही भगवान मिले हैं.

आपका बहुत ही ज्यादा मन है दान करने का तो आप बड़े-बड़े गौशाला में हरा चारा खरीदकर गायों को खिला दें. इससे आपको पुण्य मिलेगा.

दान का अर्थ, अवसर आने पर प्रभु की वस्तु, प्रभु को समर्पित करना है. क्योंकि जो भी दिया हुआ है सब प्रभु का ही दिया हुआ है.