Jun 28, 2025, 12:48 PM IST

मूलांक और भाग्यांक में क्या अंतर होता है?

Aman Maheshwari

अंक ज्योतिष में मूलांक और भाग्यांक के जरिए व्यक्ति के बारे में जान सकते हैं. इन दोनों से व्यक्ति का व्यवहार, व्यक्तित्व और भविष्य जान सकते हैं.

लेकिन कई लोग मूलांक और भाग्यांक को एक समझने की भूल करते हैं. यह दोनों एक नहीं होते हैं. मूलांक और भाग्यांक अलग होते हैं.

चलिए आपको इन दोनों में अंतर के बारे में बताते हैं. कैसे मूलांक और भाग्यांक अलग-अलग होते हैं.

मूलांक जन्मतिथि की तारीख को जोड़कर निकालते हैं. जबकि, भाग्यांक के लिए जन्म की तारीख, महीना और वर्ष को आपस में जोड़ना होता है.

अगर किसी का जन्म 29 तारीख को हुआ है तो उसका मूलांक (2+9)11 और (1+1) यानी 2 होगा. इस तरह से जन्म तारीख को जोड़ मूलांक पता कर सकते हैं.

वहीं, भाग्यांक के लिए तारीख, महीना और वर्ष को जोड़ना होता है. किसी का जन्म 02/01/2020 को हुआ है तो उसका भाग्यांक  0+2+0+1+2+0+2+0=7 होगा.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.