Jun 28, 2025, 12:48 PM IST
लेकिन कई लोग मूलांक और भाग्यांक को एक समझने की भूल करते हैं. यह दोनों एक नहीं होते हैं. मूलांक और भाग्यांक अलग होते हैं.
चलिए आपको इन दोनों में अंतर के बारे में बताते हैं. कैसे मूलांक और भाग्यांक अलग-अलग होते हैं.
मूलांक जन्मतिथि की तारीख को जोड़कर निकालते हैं. जबकि, भाग्यांक के लिए जन्म की तारीख, महीना और वर्ष को आपस में जोड़ना होता है.
अगर किसी का जन्म 29 तारीख को हुआ है तो उसका मूलांक (2+9)11 और (1+1) यानी 2 होगा. इस तरह से जन्म तारीख को जोड़ मूलांक पता कर सकते हैं.
वहीं, भाग्यांक के लिए तारीख, महीना और वर्ष को जोड़ना होता है. किसी का जन्म 02/01/2020 को हुआ है तो उसका भाग्यांक 0+2+0+1+2+0+2+0=7 होगा.