Jul 2, 2025, 09:59 PM IST

Numerology: लड़कियों का लकी नंबर क्या होता है?

Rahish Khan

ज्योतिष शास्त्र और अंक ज्योतिष एक दूसरे के पूरक माने जाते हैं. अंक ज्योतिष में बताया गया है कि इंसान के जीवन में अंक का बड़ा महत्व होता है.

अंक ज्योतिष के अनुसार, जिस तारीख में आपका जन्म होता है, उसकी सिंगल डिजिट को मूलांक कहा जाता है.

उदाहरण के तौर अगर आपका जन्म 12 तारीख को हुआ है तो एक और दो (1+2) जोड़कर 3 बना. यानी आपका मूलांक 3 होगा.

आज हम आपको उन मूलांक के बारे में बातएंगे, जिनमें जन्मी लड़कियां भाग्यशाली मानी जाती हैं. वह खुलकर जिंदगी जीती हैं.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मूलांक 1, 3, 5, 6, और 9 की महिलाएं भाग्यशाली मानी जाती हैं. 

मूलांक 1 में जन्मी लड़कियां स्वतंत्र और आत्मविश्वासी होती हैं. इन्हें हर क्षेत्र में सफलता मिलती है.

मूलांक 3 की महिलाएं बुद्धिमान, रचनात्मक और ज्ञानी मानी जाती हैं. जबकि 5 मूलांक की महिलाएं जीवन में परिवर्तन लाने में सक्षम मानी जाती हैं.

मूलांक 6 की लड़कियां प्रेम के मामले में लकी मानी जाती हैं. उनका विवाह मनपसंद पुरुष से होती है.