Jun 4, 2024, 02:10 PM IST

चेहरे पर तिल खोल देगा आपकी Personality से जुड़े राज, यहां जानें

Aman Maheshwari

कई लोगों के चेहरे पर तिल होते हैं. चेहरे के अलग-अलग हिस्सों पर तिल होना आपकी पर्सनालिटी के बारे में बताते हैं. आइये इनके बारे में बताते हैं.

जिस व्यक्ति की ठोड़ी पर तिल होता है इसका अर्थ है कि वह व्यक्ति बहुत ही संतुलित है. ऐसे लोग यात्रा करना पसंद करते हैं. यह लोग ईमानदार भी होते हैं.

होंठ पर तिल है तो इसका मतलब है कि व्यक्ति खाने-पीने का शौकीन है. यह ऊपरी होंठ पर तिल होने का अर्थ होता है. वहीं, तिल नीचे वाले होंठ पर है तो व्यक्ति एक्टिंग में रुचि रखता है.

इंसान की नाक पर तिल स्वाभिमान को दर्शाता है. नाक के दाएं हिस्से पर तिल होने का अर्थ है कि वह भावुक है, जबकि बाएं हिस्से पर ति होना संघर्ष को दर्शाता है.

माथे पर तिल होना समृद्धि का प्रतीक होता है. अगर तिल बीच में है तो यह ज्ञान को दर्शाता है. हालांकि माथे के बाएं ओर तिल होना दुर्भाग्य का संकेत होता है.

गाल पर तिल होन सुंदरता को दिखाता है. जिन लोगों के दाएं गाल पर तिल होता है तो यानी लोग आपके साथ सुरक्षित महसूस करते हैं. वहीं, बाएं गाल पर तिल होने का अर्थ है कि आप मिलना-झुलना कम करते हैं.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.