Mar 31, 2025, 09:38 AM IST
सड़क पर पड़ी इन चीजों को भूलकर भी पार न करें
Ritu Singh
ज्योतिष शास्त्र में कुछ चीजों को लांघना बहुत अशुभ माना गया है. अगर सड़क या कहीं भी ये चीजें दिखें तो इससे बचकर निकल जाएं.
सड़क पर मरे हुए किसी भी जानवर को पार नहीं करना चाहिए.
सड़क पर पड़े लकड़ी के जले हुए टुकड़े को भी पार नहीं करना चाहिए.
सड़क पर पड़े बालों को क्रॉस नहीं करना चाहिए.
सड़क पर रखा खाना भी पार न करें.
सड़क पर पड़ी कोई भी ऐसी चीज जो असामान्य है न उसे पार करें न उठाएं.
क्योंकि ये सारी चीजे नकारात्मक शक्तियों से जुड़ी होती हैं.
ऐसा करने से आप उन शक्तियों को अपने साथ लाते हैं जिससे आपकी जिंदगी तबाह हो सकती है.
Next:
Premananad Ji Maharaj ने बताया, घर में करेंगे ये काम, दान से कई गुणा मिलेगा फल
Click To More..