Apr 4, 2025, 07:28 PM IST
उत्तराखंड में कुमाऊं पहाड़ियों में बसा नीम करोली बाबा के कैंची धाम आश्रम की ख्याति विश्वभर में है, यहां दुनियाभर से लोग दर्शन के लिए आते हैं.
मान्यता है कि यहां आने वाला व्यक्ति कभी भी खाली हाथ वापस नहीं लौटता और यहां पर मांगी गयी मनौती पूर्णतया फलदायी होती है.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, नीम करोली बाबा के कैंची धाम जाकर वहां से कुछ चीजें घर जरूर लानी चाहिए, यह शुभ माना जाता है.
प्रसाद- इनमें पहला है प्रसाद, कैंची धाम में खासतौर से मालपुआ और चने का प्रसाद चढ़ता है. वहां का प्रसाद हर किसी को घर लाकर सबको खिलाना चाहिए.
तस्वीर- इसके अलावा कैंची धाम जाएं तो वहां से नीम करोली बाबा की तस्वीर घर जरूर लाएं, इसे घर में लगाने से सकारात्मक उर्जा आती है.
मिट्टी- वहीं कैंची धाम से वहां की मिट्टी घर लाना शुभ माना जाता है, कहते हैं इससे घर में सुख समृद्धि बनी रहती है और घर में शांति आती है.
इसके अलावा कंबल, हनुमान जी की मूर्ति या फिर कोई स्मृति चिन्ह जैसे की पत्थर या पौधा लाना शुभ माना जाता है. ये चीजें घर में समृद्धि लाती हैं.
Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.