Apr 19, 2025, 08:50 AM IST

 घर से निकलते ही कर ले ये काम, नहीं होगा कभी एक्सीडेंट 

Ritu Singh

अगर आप किसी अनहोनी या दुर्घटना से बचना है तो आपको घर से निकलने से पहले एक काम करना होगा.

एस्ट्रोलॉजर अरुण पंडित बताते हैं कि अगर आपके कुंडली में या ग्रहों का योग बता रहा है कि आपका एक्सीडेंट होगा या ....

आप किसी काम से कहीं निकल रहे और आपको एक्सीडेंट से बचना है तो ये उपाय जरूर अपना लें.

आपकी विपदा दूर होगी और एक्सीडेंट की संभावना भी खत्म हो जाएगी.

इसके लिए आपको घर से निकलने से पहले किसी भी अस्पताल में जाना चाहिए. वहां कुछ देर बैठकर वहां के कैंटीन से कुछ खा लेना चाहिए.

इस काम से आपका अस्पताल पहुंचने का ग्रह टल जाएगा क्योंकि आप वहां गए, रुके और अस्पताल का खाना भी खा लिया.

यानी इससे एक्सिडेंट या मारक ग्रह शांत हो जाते हैं और एक्सीडेंट का खतरा भी टल जाता है.

इसलिए रोज कम से कम 45 से 60 मिनट की वॉक जरूर करें.