Apr 12, 2025, 09:21 AM IST
हनुमान जी के उड़ने की स्पीड कितनी थी?
Ritu Singh
हनुमान जी को आठ दिव्य सिद्धियां और नौ निधियां प्राप्त हैं.
धार्मिक शास्त्रों के मुताबिक, हनुमान जी को धर्म की रक्षा के लिए अमरता का वरदान मिला है और वह कलयुग के जागृत देवता हैं.
हनुमान जी को बल देवता भी कहा जाता है. उनमें सौ हाथियों के बराबर बल है. लेकिन क्या आपको पता है कि उनके उड़ने की स्पीड क्या थी?
हनुमान जी की उड़ने की गति प्रति सेकंड 11 किलोमीटर थी. हनुमान चालीसा में भी उनके उड़ने की इसी रफ़्तार का ज़िक्र मिलता है.
लंका और भारत के बीच की दूरी 5,000 किलोमीटर है. हनुमान जी को लंका पहुंचने में 5,000/11 = 454.54 सेकंड यानी 7.57 मिनट का समय लगा होगा.
हनुमान जी को द्रोणगिरी पर्वत से औषधि लाने के लिए आने-जाने में केवल 2 घंटे का समय मिला था.
अनुमानित तौर पर उनके हवा में उड़ने की गति ढाई हजार किलोमीटर प्रति घंटा रही होगी.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
Next:
Premananad Ji Maharaj ने बताया, घर में करेंगे ये काम, दान से कई गुणा मिलेगा फल
Click To More..