Jun 13, 2024, 09:56 PM IST

भगवान कल्कि के अवतार को लेकर की गई है भविष्यवाणी?

Rahish Khan

कल्कि को भगवान विष्णु का दसवां अवतार माना जाता है. जो कलयुग का अंत करने के लिए जन्म लेंगे.

कल्कि पुराण और अग्नि पुराण के अनुसार, भगवान कल्कि का अवतार कलियुग के अंत में अवतरित होगा.

वह धरती पर सभी पापों और बुरे कर्मों का विनाश करेंगे. हालांकि अभी उनके जन्म लेने को लाखों साल लगेंगे.

अग्नि पुराण के 16वें अध्याय में भगवान कल्कि के अवतार का चित्रण तीर-कमान धारण किए एक घुड़सवार पर किया गया है.

इसमें भगवान कल्कि के घोड़े का नाम देवदत्त बताया गया है.

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, कलियुग काल 4 लाख 32 हजार साल का है. अभी प्रथम चरण चल रहा है.

यानी जब कलयुग का अंतिम चरण शुरू होगा, तब कल्कि भगवान विष्णु के अवतार में धरती पर जन्म लेंगे.

कल्कि पुराण के अनुसार, भगवान कल्कि का जन्म उत्तर प्रदेश के संभल में एक ब्राह्मण परिवार में होगा.