Jul 25, 2024, 01:11 PM IST

मृत्यु के समय कितनी थी रावण की उम्र?

Abhay Sharma

रामचरितमानस, रावण संहिता और स्‍कंद पुराण कुछ ऐसी पौराणिक पुस्‍तकें हैं, जिनमें रावण से जुड़े अनसुने-अज्ञात प्रश्नों का जवाब मिलता है. 

रावण को लेकर अक्सर कई लोगों के मन में ये सावल रहता है कि रावण आखिर कितने सालों तक जिया या उसका वध कितनी आयु में हुआ?

रावण की आयु के बारे में किसी ग्रथ में कोई वर्णन नहीं मिलता है. हालांकि कुछ अनुमानित आंकड़े हैं, जो बताते हैं कि मृत्यु के समय रावण की उम्र क्या रही होगी....

पौराणिक कथाओं के अनुसार त्रेतायुग के अंतिम चरण के आरम्भ में रावण का जन्‍म हुआ, रावण संहिता के अनुसार रावण ने ब्रह्माजी की 10 हजार वर्षों तक तपस्‍या की. 

रावण ने हर 1,000वें वर्ष में अपने 1 शीश की आहुति दी, जिससे ब्रह्मा जी प्रसन्न हुए. इसके बाद रावण ने करीब 1000 वर्षों तक शिव-स्‍तुति की. 

लंका में उसका शासनकाल 72 चौकड़ी का था. 1 चौकड़ी में कुल 400 वर्ष हुए, जो 72×400= 28800 वर्ष हो गए.  इन सभी को मिलाकर कुल 40 हजार वर्ष होते हैं. 

ऐसे में यह अनुमान लगाया जाता है कि 41,000वें वर्ष में रावण का श्रीराम की सेना से सामना हुआ और वह मारा गया.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.