May 17, 2024, 01:22 PM IST

शय्या पर लेटे भीष्म ने युधिष्ठिर को कौन सा आखिरी 12 ज्ञान दिया था?

Ritu Singh

भीष्म पितामह ने अपनी मृत्यु से पहले युधिष्ठिर को कुछ ऐसी ज्ञान भरी बातें बताईं थी जो हर मनुष्य के लिए जरूरी हैं.

भीष्म ने युधिष्ठिर को कौन सा 12 तरह का ज्ञान दिया था, चलिए जानें.

मन को कभी भटकने न देना. मन पर जीत ही सफलता का द्वार खोलता है.

कभी किसी के कटु वचन सुनकर जवाब न देना.

धर्म के मार्ग पर चलना चाहे कितने भी कष्ट हों.

अपनी इच्छाओं को बढ़ने मत देना

स्वाद के लिए नहीं, सेहत के लिए खाना खाना.

असहाय और बीमारों की मदद करना.

क्रोध के कभी वशीभूत न होना.

हमेशा दूसरों का आदर करना. सम्मान से बढ़कर कुछ नहीं.

नियमपूर्वक शास्त्र पढ़ना और सुनाना.

दूसरों की निन्दा न करना न सुनना.

विवाद होने पर भी शांत और सम रहना.

दिन में मत सोना.