Dec 14, 2023, 04:01 PM IST

आखिर क्या था सीता स्वयंवर में रखे शिव धनुष का नाम 

DNA WEB DESK

हम सब जानते हैं की श्री राम का विवाह माता सीता के साथ स्वयंवर के माध्यम से हुआ था.

स्वयंवर में मौजूद सभी राजकुमारों को धनुष उठाना था.

इस उद्देश्य के लिए भगवान शिव के धनुष का इस्तेमाल किया गया.

भगवान शिव के इस धनुष का नाम पिनाक था.

श्री राम ने बड़े आराम से इस धनुष को उठाया और इसकी प्रत्यंचा चढ़ा दी.

श्री रामचरितमानस में तुलसीदास जी ने बताया की 

श्रीराम ने कब धनुष को देखा, कब उठाया और कब प्रत्यंचा चढ़ाई, सारे काम इतनी फुर्ती से हुए की किसी को पता ही नहीं चला.

श्री राम के प्रत्यंचा चढ़ाने के  बाद परशुराम जी क्रोधित होकर सभा में पहुंच गए थे.

श्री राम ने प्रत्यंचा चढ़ाने के उद्देश्य को पूरा किया और माता सीता के साथ विवाह किया.