Apr 2, 2025, 01:43 PM IST
भगवान श्री राम के धनुष का क्या नाम था?
Ritu Singh
कहते हैं राम के पास जो धनुष था वो चमत्कारी धनुष था, क्या आप जानते हैं इसका नाम और कैसे बना था ये?
गुरु वशिष्ठ ने राम और उनके तीन भाइयों को धनुष-बाण के साथ-साथ अन्य हथियार चलाना सिखाया था.
आमतौर पर सभी तीरंदाज अपने धनुष स्वयं बनाते थे. उसने स्वयं ही बाण बनाते थे और उन्हें अभिमंत्रित पवित्र किया करते थे.
प्रत्येक महान धनुर्धर जो धनुष चलाता था, उसकी कोई न कोई विशेषता होती थी. उसका एक विशेष नाम भी था.
भगवान राम के धनुष को कोदण्ड कहा जाता था. यह बहुत प्रसिद्ध धनुष था. इसीलिए श्री राम को कोदण्ड भी कहा गया.
कोदण्ड' का अर्थ है बांस से बना हुआ. कोदंड एक चमत्कारी धनुष था जिसे हर कोई धारण नहीं कर सकता था,
इसे विभिन्न तरीकों से पवित्र किया जाता था. ज्यादातर मंत्र से ही बाण अभिमंत्रित होते थे.
भगवान राम के धनुष की एक खास बात ये थी कि कोदण्ड लक्ष्य पर बाण जब भेदता था तो..
वो बाण किसी को लगने के बाद वह बाण या तीर उनके तरकश में वापस लौट आता था.
Next:
Premananad Ji Maharaj ने बताया, घर में करेंगे ये काम, दान से कई गुणा मिलेगा फल
Click To More..