Apr 19, 2025, 08:50 AM IST

 रावण को लगे अंतिम बाण का नाम क्या था? 

Ritu Singh

 भगवान राम ने रावण को चाहते तो पहली ही बार में मार सकते थे लेकिन उन्होने...

रावण को मारने के लिए राम जी को 32 बाण चलाने पड़े थे. 

इसके पीछे भी एक वजह थी. तो चलिए जाने किस कारण रावण पर राम जी ने 32 बाण चलाए थे और ... 

उस अंतिम बाण का नाम क्या था जिससे रावण की मौत हुई थी. साथ ही इस बाण को किसने बनाया था.

 रावण के भीतर 32 गुण कार्यरत थे, जिसमें 4 अवगुण थे. इस कारण ज्ञान होते हुए भी वह अधर्म के मार्ग पर चलने लगा.  

रावण पर मृत्यु बाण चलाने से पहले, राम ने 32 बाण चलाकर उसके सभी गुणों को नष्ट कर दिया. फिर जब केवल पाप ही शेष रह गया तो रावण को मृत्यु बाण से मार दिया गया.

रावण में दुर्गुणों की अपेक्षा सद्गुण अधिक थे. रावण को मारने के लिए यह आवश्यक था कि उसके सद्गुण नष्ट हो जाएं और केवल दुर्गुण ही बचे रहें.

इसलिए राम जी ने रावण पर 32 तीर चलाए थे और सबसे अंतिम बाण जिसे यमराज ने बनाया था उसका नाम था 'मृत्यु का तीर'.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है.  डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.