Jun 4, 2025, 08:58 AM IST

 महाभारत के कर्ण का असली नाम क्या था?

Ritu Singh

 महाभारत के अनेक पात्रों में से जो सबसे अधिक चर्चित है और सबसे अधिक ध्यान आकर्षित करता है, वह है सूर्यपुत्र कर्ण.

कर्ण महाभारत के प्रमुख पात्रों में से एक है, जिसमें कृष्ण, अर्जुन, भीष्म पितामह और कुंती भी शामिल हैं.

 यद्यपि कर्ण के बारे में बहुत सी बातें ज्ञात हैं, फिर भी बहुत सी बातें ऐसी हैं जिनके बारे में बहुत कुछ ज्ञात नहीं है. उनमें से एक उसका असली नाम है.

 ऋषि दुर्वासा ने कुंति की सेवा से प्रसन्न होकर उसे एक मंत्र दिया था जिससे बिना किसी पुरुष से सहवास किए वह बच्चे पैदा कर सकती थीं.

कहा जाता है कि कर्ण के कान बहुत सुन्दर थे. जिसमें दिव्य कुंडली थी. इसीलिए उनका नाम कर्ण सबसे प्रसिद्ध हुआ.

कर्ण नाम का अर्थ है सुन्दर कानों वाला. सूर्य और कुंती के पुत्र होने के कारण उन्हें सूर्यपुत्र, कुंतीपुत्र के नाम से भी जाना जाता है.

लेकिन कर्ण का असली नाम कुछ और ही था.  महाभारत के अनुसार कर्ण का असली नाम वसुषेण था.  

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)