Mar 29, 2025, 12:07 PM IST
घर के सामने है ये चीज मानी गई है अशुभ
Ritu Singh
घर के सामने की सड़क जीवन में खुशियां और परेशानी दोनों ला सकती है.
इसलिए घर बनाने से पहले घर के सामने से गुजरने वाली सड़क की दिशा का विशेष ध्यान रखना चाहिए.
आइए जानते हैं घर के सामने सड़क की कौन सी दिशा शुभ या अशुभ होती है?
यदि घर के रास्ते उत्तर से उत्तर पूर्व की ओर हों तो व्यक्ति को जीवन में खूब मान-सम्मान मिलता है.
घर के पास से गुजरने वाली सड़क की यह दिशा महिलाओं के लिए बहुत शुभ मानी जाती है. इससे घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है.
यदि इस घर से सड़क केवल पूर्व-उत्तर-पूर्व दिशा में जाती है, तो यह सुख, समृद्धि और खुशहाली का प्रतीक माना जाता है.
वास्तु में घर से केवल उत्तर से उत्तर-पूर्व की ओर आने वाली सड़कें अच्छी नहीं मानी जाती हैं. इससे आर्थिक परेशानियां हो सकती हैं.
घर से केवल पूर्व से दक्षिण-पूर्व दिशा की ओर जाने वाली सड़कें भी शुभ नहीं मानी जाती हैं. माना जाता है कि इससे धन में कमी आती है.
वास्तु के अनुसार यदि घर के दक्षिण से दक्षिण-पूर्व की ओर कोई सड़क आ रही हो तो यह दिशा भी शुभ मानी जाती है.
घर के पश्चिम से उत्तर-पश्चिम की ओर जाने वाली सड़कें भी शुभ मानी जाती हैं. यह नेता बनने के लिए प्रेरित करता है.
Next:
Premananad Ji Maharaj ने बताया, घर में करेंगे ये काम, दान से कई गुणा मिलेगा फल
Click To More..