Feb 11, 2025, 06:18 PM IST
किस समय जीभ पर बैठती हैं मां सरस्वती
Anamika Mishra
मां सरस्वती हो बुद्धि, ज्ञान और वीणा की देवी माना जाता है.
कई बार लोग कहते हैं कि बोलते-बोलते हमारी जीभ पर सरस्वती बैठ जाती है.
ऐसा भी माना जाता है कि जब बोलते-बोलते सरस्वती हमारी जीभ पर बैठती है तो वो बात सच हो जाती है.
माना जाता है कि 24 घंटे में एक बार मां सरस्वती जीभ पर बैठती हैं.
क्या आपने कभी सोचा कि मां सरस्वती कब आपकी जुबान पर बैठती हैं.
शास्त्रों के अनुसार ब्रह्म मुहूर्त में सरस्वती ज़ुबान पर बैठती हैं.
ब्रह्म मुहूर्त का समय सुबह 3:20 से 3:40 के बीच का समय होता है.
माना जाता है इस समय आप जो भी बोलते हैं वह सब कुछ सच हो जाता है.
यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.
Next:
Premananad Ji Maharaj ने बताया, घर में करेंगे ये काम, दान से कई गुणा मिलेगा फल
Click To More..