Jun 3, 2025, 09:52 AM IST

पाकिस्तान के गिराए 3 हजार बम जब फटे ही नहीं थे

Ritu Singh

सुनकर आपको जरूर आश्चर्य होगा लेकिन ये सच है कि पाकिस्तानियों के गिराए कुछ बम फटे नहीं और कुछ निशाने पर नहीं लगे थे.

ये घटना 17 नवंबर 1965 की जब भारत-पाक के बीच युद्ध हुआ था और पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सेना की तनोट चौकी पर गोलीबारी शुरू कर दी. 

जहां ये चौकी थी वहीं पर तनोट माता का मंदिर भी है. युद्ध के समय अचानक से चौकी का संपर्क टूट गया था.

राजस्थान के जैसलमेर से लगभग 120 किलोमीटर दूर भारत-पाकिस्तान सीमा के पास ये मंदिर और चौकी स्थित है. 

उस समय वहां करीब 200 सैनिक थे और पाक ने करीब 3 हजार बम गिराए थे लेकिन 1965 और 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्धों के दौरान इस मंदिर के चमत्कार आज भी पाकिस्तानी भूल नहीं पाए हैं.

17 नवंबर को पाक ने बमबारी की लेकिन देवी की कृपा से कुछ बम निशाने पर नहीं लगे और कुछ बम फटे ही नहीं थे.

बता दें कि बांग्लादेश की आजादी के लिए हो रहे इस युद्ध में भारतीय सेना का ध्यान भटकाने के लिए पाकिस्तानी सेना ने राजस्थान से सटी सीमा पर सीधी गोलीबारी शुरू की थी.

लेकिन मां तनोट के आशीर्वाद से पाकिस्तानी सेना से आमने-सामने की लड़ाई लड़ी, उन्हें पराजित किया और खदेड़ दिया. 

16 दिसंबर को भारतीय सेना ने लोंगेवाला में विजय हासिल की. इसी कारण 16 दिसंबर को विजय दिवस के रूप में भी मनाया जाता है.