Apr 29, 2025, 06:09 AM IST

कितनी उम्र बची है इस कुंए में झांकते ही चलेगा पता

Ritu Singh

आज आपको कुआं जो आपकी मौत का संकेत देता है.  

जी हां आपने सही पढ़ा भारत के उत्तर प्रदेश में एक ऐसा कुआं है जो आपको मौत का संकेत देता है.  

यह कुआं वाराणसी में स्थित है और इसका नाम चंद्रकूप है. 

काशी विश्वनाथ मंदिर के पास चंद्रकूप विहार है, जो सिद्धेश्वरी मोहल्ले में बने सिद्धेश्वरी मंदिर का ही एक भाग है और यह स्थान चंदेश्वर लिंग के लिए प्रसिद्ध है. 

 कहा जाता है कि चंद्रकूप का निर्माण एक शिव भक्त ने किया था, जिसकी तपस्या से प्रसन्न होकर महादेव ने इस कुएं को आशीर्वाद दिया था. 

तभी से यह कुआं लोगों को उनकी मौत की भविष्यवाणी कर रहा है. ऐसा माना जाता है कि इस मंदिर में पूजा करने के बाद लोग इस कुएं का पानी पिए बिना कोई भी पूजा पूरी नहीं होती है 

माना जाता है कि अगर आपने इस कुएं में देखा और अपना प्रतिबिंब नहीं देखा, तो अगले 6 महीने के भीतर आपकी मृत्यु हो जाएगी. 

  (डिस्क्लेमर - यहां दी गई जानकारी लोक मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए है. डीएनए हिंदी इनका समर्थन नहीं करता है. कोई भी कदम उठाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ से सलाह लें.)