Jul 17, 2024, 11:46 PM IST

कहां है वो जगह जहां पहली बार मिले थे श्रीराम और हनुमान

Sumit Tiwari

भगवान राम और हनुमान जी की पहली मुलाकात वनवास के दौरान हुई थी. 

जब भगवान राम अपनी पत्नी माता सीता को खोज रहे थे. तब हनुमान जी ने उनकी मदद की थी. 

पर क्या आप जानते है कि वर्तमान में वो जगह कहां मौजूद है. 

वाल्मीकी जी के रामायण महकाव्य में श्रीराम और हनुमान जी की पहली मुलाकात के बारें में जिक्र मिलता है.

जब माता सीता की तलाश में भटकते-भटकते भगवान राम ऋष्यमूक पर्वत के पास पहुंचे.

तो वहीं पर उन्हें पहली बार हनुमान जी मिले थे, और वानरराज सुग्रीव से मित्रता का प्रस्ताव रखा था. 

माना जाता है कि जिस ऋष्यमूक पर्वत का जिक्र रामायण में मिलता है वह वर्तमान में कर्नाटक में स्थित है.

ये जगह हम्पी में है. हम्पी कभी प्रसिद्ध विजयनगर की राजधानी हुआ करता था.

हम्पी का रथ भी बहुत प्रसिद्ध है. यह रथ भारत के प्रमुख पत्थर के तीन रथों में से एक है.