Aug 12, 2024, 10:32 PM IST

कहां है श्रीकृष्ण का ससुराल?

Abhay Sharma

यह हर कोई जानता ही है कि श्रीकृष्ण भगवान विष्णु के मनुष्य अवतार हैं, जिनका जन्म मथुरा में हुआ था. 

लेकिन, क्या आप यह जानते हैं कि भगवान श्रीकृष्ण का ससुराल कहां है? अगर नहीं तो आइए जानते हैं इसके बारे में...

पौराणिक कथाओं के अनुसार, भगवान श्रीकृष्ण का ससुराल अमरावती के एक गांव कौण्डन्यपुर में है. 

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अमरावती के इस गांव में रुक्मिणि का जन्म हुआ था. रुक्मिणि के पिता भीष्मक इसी गांव के निवासी थे. 

पौराणिक कथाओं के अनुसार रुक्मिणि ने भगवान कृष्ण को नहीं देखा था. लेकिन, उनकी लीलाओं के बारे में बहुत सुना था. 

रुक्मिणि को भगवान कृष्ण से प्रेम हो गया. लेकिन, उनके पिता और भाई रुक्मिणि का विवाह  कृष्ण के साथ नहीं कराना चाहते थे. 

जिसके बाद रुक्मिणि की इच्छा के अनुसार भगवान भगवान श्रीकृष्ण ने उनके अपहरण की लीला रची और रुक्मिणि से  विवाह रचाया. 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.