Apr 7, 2024, 10:16 PM IST

दुनिया में कहां होता है सबसे पवित्र खजूर का उत्पादन?

Rahish Khan

इस्लाम धर्म के अलावा ईसाई और यहूदियों में खजूर (Dates) को क्यों पवित्र माना जाता है. आइये जानते हैं.

दुनिया में खजूर एक ऐसा फल है जो दुनिया के कई प्रमुख धर्मों में पवित्र माना जाता है.

विशेष कर इस्लाम में इसका महत्व जाता दिया गया है. रमजान के महीने में मुस्लिम खजूर खाकर रोजा खोलते हैं.

अजवा खजूर ऐसे है जो सबसे पवित्र माना जाता है. यह विशेष रूप से सऊदी के मदीना शहर में उगाया जाता है.

इस्लाम के अलावा अन्य धर्मों की बात करें तो ईसाई और यहूदियों में भी इसका खास महत्व है.

मान्यता है कि प्रभु यीशू के यरुशलम पहुंचने पर लोगों ने खजूर के पत्तों और डालियों से स्वागत किया था.

यहूदी धर्म में भी खजूर यानी Dates को पवित्र मानते हैं. यह उनके सात पवित्र फलों में से एक है.